बेगमगंज। त्यौहारों के मद्देनजर तहसील के सभागार में शांति समिति की बैठक तहसीलदार एसआर देखमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से एसडीओपी सुनील वरकड़े , नायब तहसीलदार योगेश्वर भारती , सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह , आरक्षक अशोक पाठक, कस्बा पटवारी अंकुर दुबे, वार्ड प्रभारी सतीश सक्सेना, बिजली कंपनी जेई संतराम उइके ,मुस्लिम त्योहार कमेटी के नवनिर्वाचित सदर शकील खान ठेकेदार, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय सहित सदस्यगण मौजूद थे।
तहसीलदार एसआर देशमुख की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का। |
बैठक में मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान ने जानकारी देते हुए बताया कि ईद की नमाज बारिश नहीं होने की स्थिति में तीन स्थानों पर व बारिश होने की स्थिति पर 4 मस्जिदों में अदा की जाएगी नमाज के बाद घरों एवं चिन्हित स्थानों पर कुर्बानी की जाएगी । ईद पर निकलने वाला जुलूस शांति एवं सद्भाव के साथ काजी मोहल्ले से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ ऊपर खिरिया नारायण दास टेकरी स्थित चांद शाह बाबा की मजार पर पहुंचेगा । कुरान ख्वानी के पश्चात समापन हो जाएगा ।
बैठक में इसके अतिरिक्त अन्य बिंदुओं में नगर में विद्युत अव्यवस्था के प्रति सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि आसपास के शहरों में एक मिनट को भी लाइट नहीं जाती लेकिन बेगमगंज में घंटों अघोषित कटौती की जा रही है। जिसके कारण पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है । तब तहसीलदार द्वारा विद्युत अधिकारी संपतराम उइके को निर्देशित किया गया कि त्यौहारों के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था सुचारू ढंग से रखी जाए ताकि लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े और अंधेरे में भी ना रहना पड़े।
इसके अतिरिक्त नगर में चिन्हित स्थानों पर विशेष साफ सफाई व्यवस्था किए जाने के निर्देश नगर पालिका को दिए गए । मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ ईदगाह , जामा मस्जिद , मरकज मस्जिद , ऊपर बलाई टेकरी स्थित मक्का मस्जिद, मदीना मस्जिद इत्यादि स्थानों पर ईद की नमाज अदा किए जाने का समय बताया गया । बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी औपचारिक चर्चा की गई ।
बैठक में शांति समिति सदस्यों में प्रमुख रूप से अधिवक्तागणों में चांद मियां , मो. मतीन सिद्दीकी , राजेंद्र सोलंकी , संदीप विश्वकर्मा , सईद नादां , महिला नेत्री सविता भार्गव, नवल किशोर बबलू यादव, प्रवीण जैन पिंटू , विमल जैन, अकरम पटेल, पुष्पेंद्र जैन, गुलाब रजक , जफर शाह , महेश नेमा ,राकेश भार्गव , शब्बीर अहमद , मुन्ना अली दाना, नासिर नवाब ,राजा बाबू सेन , प्यारे आकाश, आमिर खान, अतीक चच्चा, इत्यादि सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।