Type Here to Get Search Results !

चना तुलाई में किसान से वेयर हाउस प्रभारी ने की पैसों की मांग, अब तक नहीं तुला चना"


बेगमगंज। सेवा सहकारी समिति पन्दरभटा के अंर्तगत आने वाले समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए स्थापित किए गए केंद्र किसान मित्र वेयर हाउस के प्रभारी द्वारा किसान से चना तुलाई के नाम पर पैसे मांगे जाने का आरोप लगाते हुए उक्त किसान ने सीएम हेल्पलाइन सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करते हुए प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने एवं उसके चने की तुलाई कराकर बिलिंग कराने की मांग की है।

 क्षेत्र के ग्राम कुंडा निवासी पुष्पा वीर सिंह ठाकुर द्वारा सीएम हेल्पलाइन सहित कृषि विभाग एवं मप्र राज्य सहकारी विपरण संघ मर्यादित रायसेन  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि सेवा सहकारी समिति पन्दरभटा के खरीदी केंद्र किसान मित्र वेयर हाउस पर 92 कुंटल चना बेंचने के लिए गए थे । तब वहां पर मौजूद वेयरहाउस प्रभारी  द्वारा चना तुलाई के लिए उनसे पैसों की मांग की गई तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया कहा कि सरकार द्वारा किसानों को जब सुविधा दी जा रही है तो अलग से आपको किस बात के पैसे दे।

 इस पर  वेयरहाउस प्रभारी  द्वारा उनके चने की तुलाई रुकवा दी गई और बार-बार कहने के बावजूद भी उनका चना केंद्र पर  नहीं तुलवाया गया ।

 इस बीच समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख निकल गई और पोर्टल भी बंद हो गया। तब से किसान का 92 कुंटल चना वही वेयरहाउस के खरीदी केंद्र पर खुले में रखा हुआ है । जिसकी तुलाई नहीं होने से किसान परेशान होकर इधर उधर शिकायतें कर रहा है। पुनः कई - कई बार किसान पुष्पा वीर सिंह ठाकुर द्वारा कृषि विभाग एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ  मर्यादित रायसेन के जिला  महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह को शिकायत की गई है लेकिन उसकी शिकायत का निराकरण नहीं होने से निराश किसान द्वारा आरोप लगाया गया है कि किसान मित्र वेयरहाउस एक नेता का होने के कारण उस पर कार्यवाही नहीं हो रही ।किसानों को ही परेशान किया जा रहा है । 

पीड़ित किसान द्वारा पुनः मांग की गई है कि संबंधित केंद्र प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उसके 92 कुंटल चने की तुलाई कराकर बिलिंग कराई जाए ताकि उसको सरकार की समर्थन मूल्य नीति का लाभ मिल सके ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.