दमोह। दमोह के गंगा जमुना स्कूल का हिजाब विवाद और इसके बाद मुख्यमंत्री,गृह मंत्री के सख्त जांच के निर्देश देने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज हुई और अब कलेक्टर ने टीम बनाकर जांच शुरू की तो वहीं गंगा जमूना स्कूल के प्रबंधक और फर्म के खिलाफ खुलासे हो रहे हैं, धर्म कांटा सील किया गया, निर्माणाधीन कॉलोनी पर माइनिंग ने कार्यवाही की।दाल मिल पर जीएसटी सहित अन्य प्रतिष्ठानों और कारोबार पर विभागों ने सयुंक्त कार्रवाई की हैं बता दें कि स्टेट जीएसटी सेल टेक्स डिपार्टमेंट के साथ खाद्य विभाग,श्रम विभाग, वन विभाग,कृषि उपज मंडी, राजस्व,खनिज सहित जिला प्रशासन की संयुक्त टीम यहां पहुंची।जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सागर ने बताया कि जीएसटी और सेल टेक्स विभाग को शिकायत मिली थी कि गंगा जमना दाल मिल द्वारा टेक्स चोरी और गड़बड़ियां की जा रही है. जिसको लेकर ये कार्यवाई की जा रही है. इसके अलावा दूसरे सम्बन्धित विभाग भी जांच कर रहे हैं. यहां छापे की शुरुआत के वक्त गंगा जमुना संस्थान का कोई भी मालिक नहीं मिला, प्रशासन की देखरेख में जांच जारी है।
गंगा जमुना के कारोबार पर संयुक्त कार्यवाही शुरू
जून 09, 2023
0
Tags