बेगमगंज। 25 जून को आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ग्वालियर पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी की विशेष बैठक के दौरान का । |
कार्यक्रम को सफल बनाने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष चौकसे और जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में कस्बा सुल्तानगंज के सोल्जर ढाबा पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिलवानी विधानसभा के बड़ी संख्या में आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 25 जून को ग्वालियर में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचने के लिए रूपरेखा बनाई गई ।
वही विधानसभा भर के सर्किल संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष चौकसे ने अध्यक्षों को अपने दायित्वों के बारे में समझाते हुए कहाकि विधानसभा चुनाव का समय मात्र पांच छह माह बचा है और इस बार मध्य प्रदेश में भी बदलाव की हवा चल रही है । भाजपा सरकार का जाना तय है । आम आदमी का जनाधार बढ़ रहा है , जिसके मद्देनजर इस क्षेत्र से भी आम आदमी के प्रत्याशी को उतारा जाएगा ।आप सब आज से ही पार्टी को मजबूती देते हुए अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाए। आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों को उतारने की लिए प्लानिंग कर रही है । जिन क्षेत्रों में स्थिति मजबूत है उनमें पूर्व से ही प्रत्याशी घोषित कर काम शुरू करा दिया जाएगा । ताकि समय रहते वह अपनी जीत को आसान कर सके ।
बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश सोलंकी, नीलेश साहू, चार्ली यादव, रामबाबू सिंह, भगवत सिंह,अंकित राजपूत, सुनील शिल्पकार, ओमदेव पटेल,सुनील रघुवंशी, उमेश शर्मा समेत सिलवानी -बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के समस्त सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।