सौच क्रिया के लिए गांव से बाहर गया था बच्चा
पीएम के लिए ले जाते हुए |
बेगमगंज। सरकार ने भले ही गांव गांव प्रत्येक घर में शौचालय बनवा दिए हैं लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग शौच क्रिया के लिए खुले मैदान में जाते हैं ऐसे ही मैदान में शौच क्रिया के लिए गए कुछ बच्चों में से एक बच्चा गड्ढे में भरे पानी से शौच के बाद धो रहा था अचानक स्लिप होने से गड्ढे में गिर गया बच्चों ने तत्काल दौड़ कर लोगों को सूचित किया जब तक लोगों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि फतेहपुर पंचायत ओडीएफ घोषित है बावजूद इसके लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं सुबह करीब 7 बजे गांव के कुछ बच्चे गांव के बाहर खुले में शौच के लिए के लिए गए बारिश के कारण वहां गड्ढों में पानी भर गया था शौच करने के बाद 7 वर्षीय बालक राजकुमार रावत पुत्र भगवत रावत धोने के लिए गड्ढे पर गया पैर स्लिप होने से उसमें गिर गया पानी अधिक होने के कारण डूब गया। परिजन आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर संदीप यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है और शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में जांच अधिकारी एसआई केशव शर्मा का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच में लिया है।