स्ट्रेरिंग फेल होने से हुआ हादसा
लटेरी/विदिशा।से आ रही शक्ति ट्रेवल्स की बस ग्राम सैमरी के पास पलट गई जिसके चलते करीब 6 लोग घायल है जिन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन एक गभीर घायल को विदिशा रेफर किया गया है मामला सुबह का है जब विदिशा से लटेरी चलने बाली बस पलट गई शमशबाद से लटेरी का रॉड निर्माण चलने के कारण बहुत कीचड़ एवं पुलियों का निर्माण कार्य चलने के कारण यह हादसा हो सकता है इस दौरन घायल ललिता बाई कमलनाथ उम्र 50 वर्ष निवासी बरबतपुर शमशाबाद के कंधे में चोट एवं सिर में भी चोट लगने से विदिशा रेफर किया गया है वही 6 अन्य लोगों को मामूली चोट होने से प्राथमिक उपचार जारी है।