बेगमगंज। नगर के 18 वार्डों में सैकड़ो लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किए गए थे। जिनकी स्कूटनी के पश्चात 5902 बहनों को योजना का पात्र पाया गया। मात्र 100 आवेदन इसी कारणवश निरस्त हुए हैं जिनकी जांच चल रही है। जो पात्र पाई गई हैं उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि खाते में प्राप्त होगी । पात्र बहनों के लिए लाडली बहना के स्वीकृति पत्र प्रदान करने के लिए नसिया परिसर में नगर पालिका परिषद द्वारा एक भव्य कार्यक्रम
बेगमगंज में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम का । |
क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आत्थित एवं नपाध्यक्ष संदीप लोधी की अध्यक्षता मैं आयोजित किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गायत्री शोभाराम नगरिया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजकुमारी शाक्य उपस्थित थे सभी मंचासीन अतिथियों ने लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया ।
विधायक रामपाल सिंह नपाध्यक्ष संदीप लोधी , उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी द्वारा कन्या पूजन एवं माँ सरस्वती के पूजन के साथ उपस्थित महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मंचासीन आत्थितों का एसडीएम अभिषेक चौरसिया , सीएमओ रीतू मेहरा एवं पार्षदों व नगरपालिकाकर्मियों सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं एवं द्वारा स्वागत किया गया । महिला बाल विकास विभाग द्वारा रचित लाडली बहना गीत की प्रस्तुति पर सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विधायक रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को प्रदेश के इतिहास में सामाजिक क्रांति का एक अमिट कदम बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी को प्रति माह एक हजार रुपए देकर आर्थिक रूप से संबल बनाया है। इससे सभी बहने आर्थिक रूप से समृद्ध होंगी और अपने परिवार में सम्मान पाएंगी। अभी उन्हें हर छोटी-मोटी जरूरत के लिए अपने पति या पिता अथवा पुत्र पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब वह स्वयं 12 हजार वार्षिक पाएंगी। उन्हें अब किसी का मोहताज नहीं रहना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि इसी 10 जून को सभी पात्र चयनित बहनों के खाते में एक-एक हजार की राशि जमा कर दी जाएगी । हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा से बहनों और भांजियों की चिंता करते आ रहे हैं । उनके उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जैसे कि लाड़ली लक्ष्मी योजना , मुख्यमंत्री कन्यादान एवं निकाह योजना और अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू करके आर्थिक रूप से भी मजबूती दी है। अपने संबोधन में विधायक सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनहितकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के संबंध में भी विस्तार से बताया ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहनों के नाम पत्र का वाचन एवं संचालन प्रदीप सोनी शून्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गायत्री नगरिया , नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू ने भी अपने विचार रखे ।
अंत में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण विधायक रामपाल सिंह द्वारा किया गया । और सभी से कहा कि अगर भीड़ की वजह से आपको स्वीकृति पत्र नहीं मिल रहा है तो हमारे कार्यकर्ता और महिला बाल विकास विभाग एवं नगरपालिका कर्मचारी घर-घर पहुंचकर आपको स्वीकृति प्रदान करेंगे हम इसकी समीक्षा भी करेंगे कोई रह ना जाए। अंत में आभार नगर पालिका प्रभारी सीएमओ रितु मेहरा द्वारा व्यक्त किया गया।