बेगमगंज। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब नगर से करीब 6 किलोमीटर दूर सुमेर के पास पुल से आगे निर्माणाधीन ब्रज की पुलिया के पास एक कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से करीब 15 फीट नीचे खेतों में जाकर गिरी यह तो अच्छा रहा कि हाई पावर लाइन बिजली के खंभे से नहीं टकरा पाई वरना गंभीर खतरा हो सकता था।
दुर्घटनाग्रस्त कार |
चालक और उनके साथ बैठे हुआ व्यक्ति सीट बेल्ट लगाए हुए थे जिससे एयर बैग खुलने के कारण दोनों की सुरक्षा हो गई।
पार्षद प्रवीण जैन की सूचना पर डायल 100 और पुलिस बेगमगंज मौके पर पहुंच गई किसी प्रकार डायल हंड्रेड के चालक ने मशक्कत करने के बाद कार को बाहर निकला कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी गाड़ी में मौजूद लोगों ने बताया कि यह कार पप्पू तिवारी राहतगढ़ की है और उनके भतीजा चला रहा था एक व्यक्ति उनके साथ था। चालक के माथे पर मामूली खरोंच आई है दोनों को सुरक्षित राहतगढ़ भेज दिया गया क्योंकि घटनास्थल राहतगढ़ थाना अंतर्गत आता है। घटना रात 12 बजे की है वह दोनों किसी कार्यक्रम मैं शामिल होकर बेगमगंज से वापिस राहतगढ़ जा रहे थे।