मुंबई। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 102 रन से हरा दिया है। कराची में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 43.4 ओवर में 232 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान टीम ODI रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार शतकीय पारी खेली। उसके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। पांचवां वनडे भी कराची में 7 मई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।