मुंबई। परिणीति चोपड़ा- आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की सगाई का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों की सगाई के कुछ यादगार पल देखने को मिले। दोनों परिवार ने सगाई के दौरान जमकर मस्ती की और इस पल को इंजॉय किया।
वीडियो की शुरुआत परिणीति द्वारा बनवाए हुए एक मजेदार कॉन्ट्रैक्ट से होती है। वह माइक में बोलती हैं, 'ये सगाई का कॉन्ट्रैक्ट है राघव, आपको सभी में हां कहना होगा और फिर हम देखेंगे कि यह रोका कल हो पता है या नहीं। 'मैं राघव चड्ढा इस से सहमत हूं। नंबर एक, हमेशा परिणीति सही होती है। ये सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं और राघव सिर हिलाते हुए बोलते हैं, 'करेक्ट'।