बेगमगंज। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ जीत हासिल होने पर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और कर्नाटक जीत पर जुलूस निकालकर बधाई दी।
कांग्रेस की जीत की खुशी मनाते हुए। |
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर के नया बस स्टैंड पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और ढोल नगाड़ों के साथ पटाखे फोड़कर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर खुशी जाहिर की। जिसके उपरांत ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला जो नगर के मुख्य मार्ग सागर भोपाल रोड, पुराना बस स्टैंड, गांधी बाजार, महाराणा प्रताप रोड होते हुए नया बस स्टैंड पर समापन किया गया। और पटाखे फोड़कर व मिठाई बांटकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
कर्नाटक की जीत पर पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मेहनत का फल है और भगवान बजरंग बली की कृपा है, भाजपा ने भगवान के नाम पर और धर्म के नाम पर दिखाबा कर रही थी जिसका परिणाम भाजपा को हार के रूप में मिला है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सच के साथ रही है और जिसका फल कांग्रेस को भारी बहुमत के साथ वहां की जनता ने विश्वास के साथ जिताया है।
आगामी समय में मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।
इस दौरान पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष जाहर सिंह लोधी, प्रकाश पटेल, चंन्द्रेश जैन, पार्षद शाकिर मंसूरी, जफर शाह, विनोद शर्मा, प्रवीण समैया, नासिर नबाब, सौरभ शर्मा, अनिल, राकेश श्रीवास, यादव, अतीक गौरयान, उमेश पाण्डे, शाकिर दादा, गोविंद साहू, प्रदीप लाला, प्रदीप कारोलिया, शिव सेन, हेमंत गौर, मुजाहिद अहमद, हर्ष गुप्ता आदि सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।