मुंबई। फरदीन खान पिछले काफी वक्त से परदे से गायब हैं। चर्चा है कि वे जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं और इसके लिए वे खासी तैयारी भी कर रही हैं। अपनी इसी तैयारी की झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
फरदीन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जो वायरल है। यह वीडियो उनके एक हालिया फोटोशूट का है जिसे सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने कैप्चर किया है। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में फरदीन अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया पर भी कम नजर आए हैं पर इन दिनों वे एक बार फिर से एक्टिव हैं और अपने फिजीक पर काम कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो चर्चा है कि फरदीन, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी होंगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि फरदीन इस सीरीज के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या एक्टर की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है।