बेगमगंज। माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10 एवं 12 में टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुनील कुमार वरकडे से उनके कार्यालय पहुंचकर अपने मन की बात सांझा की और आगे चलकर वह क्या बनना चाहते हैं इसके बारे में अपने विचार सांझा किए और उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर एसडीओपी से मुलाकात करते हुए |
यह पहला अवसर था कि इस तरह से टॉपर विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारी से अपने मन की बात अपने विचार साझा करते हुए मार्गदर्शन लिया वही साइबर सेल के बारे में जानकारी ली और साइबर ठग किस तरह से ठगी कर रहे हैं उसके बारे में एसडीओपी श्री वरकड़े द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। यह मुलाकात यहीं नहीं रुकी बल्कि जितने टॉपर पुलिस कार्यालय पहुंचे थे उन सब ने एसडीओपी श्री वरकड़े के साथ लंच भी किया। वहीं कुछ बच्चों ने पुलिस अधिकारी बने तो किसी ने डॉक्टर इंजीनियर तो किसी ने वकील बनने की इच्छा जाहिर की।
इस संबंध में एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े का कहना है कि यह पहली बार ऐसा हुआ है जब शहर में माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा के टॉपर से इस तरह लंच और उनके मन की बात को सांझा करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया गया है यह अनुभव उन्हे बहुत अच्छा लगा।