भोपाल। आज से 1 जून तक ओमान के शहर सलाला मैं आयोजित जूनियर एशिया कप मैं भोपाल के युवा हॉकी टेक्निकल ऑफिशियल जीशान मलिक को एशियन हॉकी फेडरेशन ने जज नियुक्त किया है!
जीशान 21 मई को ओमान के लिए रवाना होंगे!
शान मलिक इससे पहले एशियन चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश ढाका में भी टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभा चुके हैं जीशान मलिक हॉकी इंडिया के नेशनल और ऑल इंडिया टूर्नामेंट में कई सालों से योगदान दे रहे हैं उनकी इस कामयाबी पर भोपाल के हॉकी ऑफिशियल और हॉकी खिलाड़ियों में खुशी प्रकट की एवं शुभकामनाएं दी।