Type Here to Get Search Results !

बचपन में ही पूजा को मार देना चाहते थे पिता:मां ने होटल में हाउसकीपिंग का काम किया

मुंबई। ‘एक दिन मेरे पास इंस्टाग्राम के DM में मैसेज आया। उस मैसेज में लिखा था- मैं इंद्र कुमार, तुम्हारा सौतेला भाई, हमारे पापा का निधन हो गया है। ये पढ़कर मैं सन्न हो गई, थोड़े देर कुछ समझ ही नहीं आया। मैंने सोचा कि मां को ये सब बताऊं, लेकिन दीदी को पहले इस मैसेज का स्क्रीनशॉट भेज दिया। ये देखकर दीदी ने कहा कि वो हमारे लिए पहले ही मर चुके हैं। तू इन सब बातों पर ध्यान ना दे, बस अपने करियर पर फोकस कर। दीदी प्रैक्टिकल है, तो उसे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, लेकिन मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हूं। कई दिनों तक ये बात मेरे मन में चलती रही।’

ये बात पूजा चोपड़ा ने कही है, जो फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड (2009) की विनर रहीं। इसके अलावा उन्होंने कमांडो, अय्यारी और जहां चार यार जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2011 में रिलीज हुई तमिल फिल्म पोन्नार शंकर से एक्टिंग डेब्यू किया था।

पूजा चोपड़ा ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया, फिर फिल्मों में आईं, लेकिन वो कभी भी इन दोनों फील्ड में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं। उनका सपना IPS ऑफिसर बनने का था, लेकिन किस्मत के सहारे उन्होंने इस सफर की शुरुआत की। ये सफर भी कई संघर्षों से भरा रहा। पैदा होते ही पिता इन्हें मारना चाहते थे, लेकिन मां नीरा चोपड़ा और उनकी बहन शुभ्रा ने पूजा की परवरिश कर उन्हें इस लायक बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.