मुंबई। उधर, साराभाई वर्सेस साराभाई सीजन-2 में रोशेश की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इस बात की जानकारी साराभाई वर्सेस साराभाई के क्रिएटर और टीवी प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने दी।
आखिरी बार नितेश टीवी शो अनुपमा में नजर आए थे। शो में उन्होंने अनुपमा के पति अनुज के दोस्त का किरदार निभाया था। आखिरी बार नितेश टीवी शो अनुपमा में नजर आए थे। शो में उन्होंने अनुपमा के पति अनुज के दोस्त का किरदार निभाया था। राइटर सिद्धार्थ ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- 23 मई को रात करीब 1 बजे कार्डियक अरेस्ट आने के कारण 51 साल की उम्र में नितेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया। शव को नासिक से कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश बुधवार रात नासिक के पास इगतपुरी आए थे। वो ड्यू ड्रॉप होटल में ठहरे थे, जहां उनकी बॉडी मिली। प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। होटल वालों से पूछताछ की गई है। करीबियों ने बताया कि नितेश अक्सर कहानी लिखने के लिए यहां आते थे।