मुंबई। जब से फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रिलीज हुई है, तभी से अदा शर्मा हेट कमेंट्स और ट्रोलिंग झेल रही हैं। हालांकि इन सभी के बीच फिल्म ने मात्र 18 दिनों में बाॅक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब हाल ही में यह रिपोर्ट सामने आई कि एक इंस्टाग्राम हैकर ने सोशल मीडिया पर अदा का पर्सनल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स शेयर कर दी हैं। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स की कंप्लेन के बाद इस हैकर का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम पर 'jhamunda_bolte' नाम के एक यूजर ने एक्ट्रेस का पर्सनल नंबर लीक कर दिया था। यूजर ने एक्ट्रेस का नया नंबर लीक करने की भी धमकी दी थी। इस धमकी के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हैकर के अकाउंट को लेकर रिपोर्ट की। बाद में साइबर क्राइम में शिकायत होने के बाद यह अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया।