Type Here to Get Search Results !

वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने विधायक निधि से क्षेत्र को दी सौगात

जोगीबैड़ा के कार्यक्रम में 17 पंचायतों को प्रदान किए अत्याधुनिक टैंकर

खंडवा/हरसूद। विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास की गंगा बह रही है। कांग्रेस कार्यकाल में हरसूद विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह पिछड़ा होकर विकास कार्यों से अपेक्षित था। यहां ना सड़के थी, ना बिजली, ना पानी की व्यवस्था। विगत 35 वर्षों से हरसूद की कमान मंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ कुंवर विजय शाह ने संभाली है तब से हरसूद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का कायाकल्प हुआ है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सड़कों के साथ बिजली एवं पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।

गांव में और पानी की सुविधा के लिए हरसूद विधानसभा के  विधायक कुंवर विजय शाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 17 ग्रामों को अत्याधुनिक मोटर पंप युक्त टैंकर पेयजल वितरण हेतु वितरित किए। यह टैंकर अत्याधुनिक तकनीक से बने हैं जिसमें छोटे-मोटे आगजनी को काबू करने के लिए मिनी फायरफाइटर लगाया गया है। विगत दिनों सुहागी में लगी आंख से आदिवासी परिवारों के मकान जल गए थे। इसलिए इस प्रकार की घटना पुन: क्षेत्र में ना हो इस हेतु मंत्री कुंवर विजय शाह  ने अपनी विधायक निधि से अत्याधुनिक टैंकर जोगी बेड़ा के एक कार्यक्रम में वितरित किए जिसमें मोटर पंप के साथ फायरफाइटर भी लगा है ।जिससे गांव में होने वाली आगजनी पर काबू पाया जा सकता है  इस दौरान मंत्री श्री शाह के साथ खंडवा पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, खालवा जनपद पंचायत अध्यक्ष शांताबाई रामप्रसाद कड़े, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि किशोर मानूं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, संतोष सीटोके, सुनील जैन, जगन्नाथ यादव, रामचंद्र भाटी, कमल खंडेलवाल, केवल पटेल, रघुवीर यादव तथा समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.