सीहोर। मेवाड़ा राजपूत समाज के प्रवक्ता भानु प्रताप मेवाड़ा ने बताया कि सीहोर में रविवार को टाउन हॉल में एक दिवसीय उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी सीहोर अमन मिश्रा जी सुरेंद्र राजपूत जिला पंचायत सदस्य सीहोर , राजू राजपूत जी जिला पंचायत सदस्य सीहोर,प्रमोद राजपूत जनपद पंचायत अध्यक्ष फंदा, महेंद्र मेवाड़ा बरखेड़ी एवं समाज के तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी समस्त लोग जिनमें प्रमुख रूप से डॉ विनीता मेवाड़ा पटवारी हीरालाल जी मास्टर साहब गिरवर मेवाड़ा कई शासकीय सेवाओं से संबंधित समाज जन एवं गहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज की प्रबंध कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे सैकड़ों की संख्या में गहलोत राजपूत समाज के बच्चों ने तकनीकी मार्गदर्शन लिया एवं सभी लोगों का आभार गहलोत राजपूत समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं आयोजक दुर्गेश हाड़ा जी ने किया।
एकदिवसीय उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मार्गदर्शन शिविर गहलोत मेवाड़ा राजपूत समाज के तत्वाधान में सावन हाल सीहोर में हुआ आयोजित
मई 22, 2023
0
Tags