Type Here to Get Search Results !

कर्नाटक कैबिनेट का विस्तार, इन विधायको ने लिया शपथ

कर्नाटक। कांग्रेस के 24 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। इन विधायकों के शपथ लेने के बाद कर्नाटक सरकार की कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 34 हो जाएगी। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में एचके पाटिल, कृष्णा बाइरे गोंडा, एन0 चेलुवरास्वामी, के0 वेंकटेश, एचसी महादेवप्पा, ईश्वर खांदरे, कैथासांदरा एन राजन्ना, दिनेश गुंडु राव, सारनबासप्पा दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल शामिल हैं।

इसके अलावा तिम्मापुर रामप्पा बालप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, तंगादागी शिवराज संगप्पा, सरनाप्रकाश रुद्रप्पा, पाटिल मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर0 हेब्बलकर, रहीम खान, डी0सुधाकर, संतोष एस0 लाड, एनएस बोसेराजु, सुरेश बीएस, मधु बंगरप्पा, डॉ0 एमसी सुधाकर और बी0 नागेंद्र भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं।

कर्नाटक में मंत्रियों को अब तक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है। हालांकि मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि मंत्रियों के विभागों की घोषणा शनिवार शाम तक की जा सकती है। इससे पहले 20 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के साथ आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

इसमें जी0 परमेश्वर, के0एच0 मुनियप्पा, के0जे0 जॉर्ज, एम0बी0 पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामालिंगा रेड्डी और बी0जेड0 ज़मीर अहमद खान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.