बेगमगंज। नगर में सुरेश चंद्र विश्वकर्मा,ऋषभ विश्वकर्मा परिवार की ओर से भागवत कथा आयोजित की जा रही है जिसमें आज अंतिम दिवस पर कथावाचक पंडित आशीष दुबे (श्याम) ने अपने अमृत वचनों से श्री कृष्ण और सुदामा मिलाप की लीलाओं का बखान किया और कहा कि भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जो कि निस्वार्थ भाव से सखा रहे। हमें ऐसे ही मित्र बनना चाहिए और बनना चाहिए और धर्म को समाज में आगे बढ़ाना चाहिए और कहा कि हम जो भी करते हैं वह हम स्वयं नहीं करते हैं , भगवान ही सब कुछ करवाते हैं ,कहते हैं कि करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है आदि के माध्यम से भक्तों को श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाई भागवत कथा में जिस उद्देश्य से आए है,धन दौलत के उद्देश्य से,पुत्र के उद्देश्य से, आदि जिस उद्देश्य से आते हैं भगवान मनोकामना पूरी करते हैं। और अंत में कहा कि भागवत सुनना और पांडाल में आना अपने बस की बात नहीं है जिसे किशोरी जी और भगवान श्रीकृष्ण चाहते हैं वही पंडाल में और भक्त सुनने के लिए ही आते हैं आदि भजनों के माध्यम के बाद आरती हुई एवं भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ।
श्री कृष्ण सुदामा मिलन भागवत कथा |