बेगमगंज। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पूर्व विधायक देवेन्द्र पटेल के निवास पर राजीव गांधी की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया।
राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए |
तत्पश्चात ब्लाक अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज की शुरुआत की और सूचना क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है और आधुनिक भारत का निर्माण किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
वहीं संदीप जैन, शिवकुमार सेन ने भी संबोधित कर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया। इस दौरान रविन्द्र पटेल, नवलकिशोर बब्लू यादव, बाबू भाई, राकेश श्रीवास, गोपाल सराठे, प्रकाश पटेल, राजकुमार शुक्ला, उपेन्द्र ठाकुर, चंन्द्रेश जैन, सोनू राय, रेहान खान, जफर शाह, पवन दुबे, प्रवीण समैया, नीरज यादव, आदित्य पटेल, शिवकुमार सेन, प्रदीप लाला, आयुष्मान पठ्या, हेमंत गौर, अंकित यादव, नसीम भाई आदि मौजूद थे।