भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा 'गुट्टू भैया' की त्रयोदशी कार्यक्रम में बजरिया स्थित उनके निवास पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. रमेश शर्मा 'गुट्टू भैया' की सेवाओं का स्मरण करते हुए उनकी तस्वीर पर मार्ल्यापण किया। उन्होंने कहा कि स्व. श्री शर्मा ने जन-सेवा के कार्यों को पूरा करने में जीवन समर्पित किया। वे राजधानी भोपाल में काफी लोकप्रिय थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. शर्मा के परिवार के सदस्यों से भेंट एवं चर्चा की। भोपाल के पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा और अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल हुए
मई 23, 2023
0
Tags