हैदराबाद । लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने हैदराबाद को उसी के होमग्राउंड में 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। टीम के खाते में 13 अंक हैं। अपने होमग्राउंड पर हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। 183 रन का टारगेट लखनऊ के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
आज फिर डबल हेडर डे है। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।