बेग़मगंज। जनपद शिक्षा केंद्र के नवागत बीआरसीसी अर्जुन सिसोदिया ने पदभार ग्रहण किया अभी तक बेगमगंज बीआरसीसी का प्रभार गैरतगंज के बीआरसीसी आलोक राजपूत देख रहे थे । श्री सिसोदिया ने बीआरसीसी का कार्यभार ग्रहण करते हुए अपनी स्वागत सभा में कहाकि वह पूर्व में भी बेगमगंज में बीआरसी रहे हैं और उनकी शिक्षा विभाग में सेवा सर्व शिक्षा अभियान से पूर्व राजीव गांधी शिक्षा मिशन बेगमगंज से 1995 में प्रारंभ हुई थी। इसके उपरांत उन्होंने बीएसी के रूप में भी सांची ब्लॉक में सेवाएं दी।
नवागत बीआरसीसी अर्जुन सिंह सिसोदिया का अभिवादन करते शिक्षकगण । |
इतने वर्षों बाद एक बार फिर से अपने कर्म क्षेत्र की प्रारंभिक स्थली में आना बताते हुए सभी शिक्षक साथियों से अपेक्षा की है कि पूर्व की तरह जनपद शिक्षा केंद्र बेगमगंज सारे रायसेन जिले में अब्बल दर्जे का लक्ष्य प्राप्त करेगा।
स्वागत समारोह के कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन मिट्ठू लाल प्रजापति बीएसी ने किया। जन शिक्षक अजय ठाकुर ,भूपत राजपूत , प्रदीप शर्मा ,बीएसी अल्पना कौशल ,उर्मिला वर्मा ,गुलाब वर्मा ,अनिल चौहान ,दीनदयाल दीनू ने भी स्वागत किया । इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षाधिकारी व संकुल प्रभारी आरजी कुर्मी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप सोनी ,अमृतलाल साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए । उल्लेखनीय है कि बेगामगंज ब्लॉक में एक मात्र संकुल कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सबसे बड़ा संकुल है ।
ब्लॉक शिक्षाधिकारी आरजी कुर्मी ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा । कलेक्टर ने सभी दर्ज छात्रो के निशुल्क जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आदेश जारी किए हैं। जिस पर अमल शुरू किया जा रहा है ।