मुंबई। हाल ही में ऋतिक रोशन को उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ मुंबई के जुहू में एक सिनेमा हॉल से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया। ऋतिक और सबा के साथ रेहान और हृदान भी थे। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ऋतिक ने मूवी आउटिंग के लिए खाकी पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ओलिव ग्रीन कलर की जैकेट पहनी हुई है। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ सेम कलर की कैप भी लगाई है। ऋतिक ने अपने लुक को ब्लैक स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं, सबा वाइड लेग जींस के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहने हुए दिख रही हैं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और वाइट शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है।