बेगमगंज। क्षेत्र के इतिहास में पहली बार 1 मई को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कुछ नाले उफान पर आ गए नाले के पुल पर अधिक पानी आ जाने के कारण महुआ खेड़ा मार्ग पर दुर्गा नगर के पास सहका नाले पर बाइक सवार बीच पुल में फस गए संतुलन बिगड़ने से दोनों गिरे और दूर तक बहते हुए चले गए किसी तरह तैर कर दोनों युवकों ने अपनी जान बचाई लेकिन मोटरसाइकिल बह गई।
नदी पार करने के लिए दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही क्षेत्र के किसान सौरभ शर्मा, रफीक मंसूरी, बाल गिरी गोस्वामी बताते हैं कि उन्होंने मई के माह में पहली बार इस तरह से नालों के उफान पर आते हुए देखा है। नाले के उफान पर होने की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। नाला रात के 8 बजे के करीब उफान पर आया इसकी वजह से उक्त मोटरसाइकिल सवारों के साथ घटना घटित हुई रात की वजह से उन्हें अंदाजा नहीं हो पाया के पुल पर कितना पानी है। दूरदराज इलाके के लोग बेगमगंज वापस आकर महुआखेड़ा जाने के लिए दूसरे रास्तों से रवाना हुए।
पिछले 4 दिन से लगातार बारिश की तरह तेज पानी गिर रहा है जिससे वह किसान परेशान है जिन्होंने अपने खेतों में मूंग की फसल बोई है उनकी फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। पिछली फसलों में प्राकृतिक आपदा से परेशान किसान इस आसमानी आफत से और अधिक परेशान हो गया है।
बारिश के मौसम की तरह तेज बारिश होने से आम आदमी परेशान हैं मौसम में ठिठुरन पैदा हो गई है गर्मी की वजह से जिन लोगों ने अपने कूलर चालू कर लिए थे उन्हें बंद करना पड़े हैं रात को लोगों को कंबल ओढ़ कर सोना पड़ रहा है। रात के समय सफर करने या खेतों पर जाने वाले लोगों ने दोबारा से अपने गर्म कपड़े निकाल ली है जिसका उपयोग कर रहे हैं।