Type Here to Get Search Results !

पर्यटन निगम की युवाओं को पर्यटन से जोड़ने की पहल

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने युवाओं को पर्यटन से जोड़ने और उन्हें आकर्षित करने के लिए SAGE सेज विश्वविद्यालय में ब्राण्ड प्रोमोशन का कार्यक्रम रखा। प्रबंध संचालक पर्यटन निगम श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि विश्विद्यालय में म्यूजिकल प्रस्तुतियों के बीच क्विज़ (Quiz) के माध्यम से विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश पर्यटन से रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में छात्रों के लिए निगम ने सोशल मीडिया के QR Code को 10 सेकण्ड में स्केन की सुविधा रखी थी। पेज के फालोअर्स बनके विद्यार्थियों को निगम में होने वाली गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर श्री राजीव जैन जी एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

प्रबंध संचालक श्री सिंह ने बताया कि भोपाल में पर्यटन निगम के होटलों में कॉलेज विद्यार्थियों के लिए विशेष डिस्कांउट दिया जा रहा है। कॉलेज का आई.कार्ड दिखाने पर निगम की इकाईयों में 20% डिस्काउंट दिया जाएगा। छात्र अपने परिवार के साथ निगम की होटलों में ठहर सकेंगे और लंच के समय अधिकतम 6 व्यक्तियों के साथ खाने का लुत्फ उठा पायेंगे। भोपाल प्रक्षेत्र की इकाईयों जैसे विण्ड एण्ड वेव्स, पलाश रेसीडेंसी, शान-ए-भोपाल (रेल कोच रेस्टोरेंट) और केरवा रिसॉर्ट में डिस्काउंट मिलेगा।

प्रबंध संचालक श्री सिंह ने बताया कि विंड एण्ड वेव्स होटल में 10-11 जून 2023 को मानसून फूड फेस्टिवल होगा, जिसकी थीम बारिश का माहौल रहेगा। फूड लवर्स और अतिथियों को बारिश का फील देने के लिए रेस्टोरेंट में मानसून थीम बेस्ड छोटी-छोटी छतरी, चप्पू , डोगें (नाव), बन्सी सहित पुरानी फिल्मों में बारिश के गानों में फिल्माए गए अभिनेत्री और अभिनेताओं के कटआउट परिसर में लगाये जायेंगे। सर्विस स्टाफ लाईफ जैकेट में रहेगा। मेन्यू में मानसून के पसंदीदा व्यंजन परोसे जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.