Type Here to Get Search Results !

ऑब्जर्वेशन होम कमेटी जिला प्राधिकरण रायसेन द्वारा खुला आश्रय गृह का ओचक निरीक्षण

बेगमगंज। सियाबास स्वावलंबी समाजसेवी संस्था द्वारा संचालित खुला आश्रय गृह  में ऑब्जर्वेशन होम कमेटी जिला प्राधिकरण द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे  संगीता यादव एवं विधिक सेवा प्राधिकरण से पैनल अधिवक्ता प्रदीप राठौर द्वारा खुला आश्रय गृह के सभी बच्चों से उनके नाम,  निवास, पढ़ाई की जानकारी ली इसके साथ खुला आश्रय गृह में उनके किस तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती है इनकी भी जानकारी ली। जानकारी में बच्चों ने बताया है कि उन्हें सुबह नाश्ता-चाय, दोपहर में भोजन, शाम का नाश्ता-दूध प्रदान किया जाता है इसके साथ गृह में पढ़ाई, चित्रकला, गायन, कम्प्यूटर कौशल, मनोरंजन के साधन प्रदान किए जाते है संस्था का कार्य संतोष जनक पाया गया ।

खुला आश्रय गृह का निरीक्षण करते हुए

संस्था   द्वारा जिला ऑब्जर्वेशन होम कमेटी की सचिव संगीत यादव  के हाथों  लाभान्वित बच्चों को कपड़े प्रदान किये गए।

निरीक्षण के समय खुला आश्रय गृह के परियोजना समन्वयक कृपाल सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार प्रजापति, ब्रिजकोर्स एजुकेटर गोबर्धन राज, हरिसिंह लोधी, आउटरीच कार्यकर्ता दिव्यांश ठाकुर, प्रयास ठाकुर, अभिषेक लोधी, रसोईया कीर्ति कुशवाह उपस्थित रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.