बेगमगंज। सीएम राइज स्कूल की हाई मारस्ट लाइट का पोल गिरा मैदान में खेल रहे बच्चे बाल बाल बचे। बेगमगंज नगरीकरण सौंदर्यकरण की श्रृंखला में सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय का कायाकल्प कराया गया था। स्कूल के सौंदर्यीकरण में पार्क निर्माण सहित खेल मैदान एवं स्कूल परिसर को हाई मास्टलाइट लगाकर रोशन किया गया था। जिसकी रोशनी में नगर के दर्जनों बच्चे एवं खिलाड़ी शाम से लेकर देर रात तक खेलकूद गतिविधियों में संलग्न रहते हैं आज तेज हवा चलने के कारण मैदान में स्थित हाई मास्ट लाइट का एक पोल फाउंडेशन के नट टूटने के कारणअचानक गिर गया। यह तो गनीमत रही कि उस समय वहां पर बच्चे मौजूद नहीं थे विद्युत पोल गिर कर स्कूल की दीवार से टिक गया अन्यथा कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्राचार्य एमएल बघेल एवं स्टाफ ने नगर पालिका परिषद एवं विद्युतकर्मियों को इसकी सूचना दी। प्राचार्य एमएल बघेले ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विद्युत पोल के नट खोलना प्रतीत हो रहा है। इससे पूर्व भी स्कूल की कुर्सियों को तोड़ा गया था प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों की तलाश कर रही है।
हाई मास्ट लाइट का पोल गिरा |