Type Here to Get Search Results !

हाजियों का तरबियती कैंप आज


बेगमगंज। हज के मुकद्दस सफ़र पर शहर सहित गैरतगंज, सिलवानी, उदयपुरा, राहतगढ़ से जाने वाले मर्द हज़रात वह औरतों के लिए एक रोज़ा तरबियती कैम्प का  आयोजन मोहम्मदी मस्जिद लखेरापूरा में आज 7 मई को सुबह 9 बजे से  शाम तक के लिए रखा गया है । जिसमें मुफ्ती शहर भोपाल  मौलाना रईस अहमद कासमी और दीगर उलेमा इकराम  हज करने का तरीका और वहां किए जाने वाले कामों के बारे मैं तबीयत देंगे। कैंप में महिलाओं के लिए बैठने का अलग से इंतजाम किया गया है।

आयोजको ने हज के सफर पर जाने वालों के अलावा जो लोग जाने की ख्वाहिश रखते हैं। उन सब से कैंप में शामिल होने का आवाहन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.