बेगमगंज। पुलिस को ग्राम करहोला के चौकीदार ने सूचना दी कि क्षेत्र में एक अज्ञात नर कंकाल पड़ा हुआ है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भोपाल भेजा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम करहोला एवं खिरिया के बीच एक खेत में करीब 15 से 20 दिन पुराना सड़ा गला अज्ञात नर कंकाल मिला है जोकि हड्डियों का ढांचा बन गया है ।शरीर पर कपड़ों के नामों निशान नहीं थे । पुलिस ने आसपास खोजबीन की तो उसे कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं ।जिनके आधार पर वह आरोपितों तक जल्द ही पहुंच जाएगी।
पंचनामा बनाए जाने के उपरांत नर कंकाल को जांच के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। यहां से मेडिकल परीक्षण के लिए भोपाल मेडिकल कॉलेज की फॉरेंसिक लेबोरेटरी में भेजा गया है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि घटनास्थल पर कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं ।शीघ्र ही घटना का खुलासा हो जाएगा कि नर कंकाल किसका है और आरोपित कौन हैं। इसके लिए अलग-अलग पुलिस टीमों को बनाकर खोजबीन के लिए रवाना किया गया है ।