बेगमगंज। खेल और युवा कल्याण विभाग ग्रामीण विभाग केंद्र बेगमगंज द्वारा 1 मई 2023 से निरंतर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक समन्वयक सुभाष रैकवार के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है ।
समर कैंप में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी एवं कोच सुभाष रैकवार । |
दिनांक 1 मई से प्रारंभ हुई कबड्डी , बॉक्सिंग , एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों के लिए 94 प्रतिभाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है । कबड्डी में ट्रेनर सुभाष रैकवार एवं बॉक्सिंग में राहुल कुशवाहा प्रशिक्षित कर रहे हैं । वहीं अन्य खेल विधाओं में भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वयक सुभाष रैकवार ने बताया कि हाल ही में चल रहे प्रशिक्षण में 94 बालक- बालिकाएं कबड्डी और बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं। विभाग का उद्देश्य है खिलाड़ी को शारीरिक और मानसिक स्वस्थ रखना । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ।
बच्चों को फिट रखने के लिए उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उनके माता-पिता स्वयं प्रशिक्षण स्थल पर आते हैं । प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को उनकी डाइट से लेकर सुबह उठने और सोने तक की जानकारी दी जा रही है । उन्होंने बताया कि समर कैंप के समापन पर प्रशिक्षित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। समर कैंप शिविर के बाद खिलाड़ियों को निरंतर प्रैक्टिस के लिए केंद्र में आकर खेल की प्रैक्टिस कराई जाएगी।