मुंबई । द केरल स्टोरी की कमाई की रफ्तार बढ़ती जा रही है। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 10.07 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 45.72 करोड़ रुपए हो गया है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल ली थी। अब फिल्म मुनाफे की तरफ बढ़ चल रही है। फिल्म को लेकर तमाम तरह की कॉन्ट्रोवर्सी को देखने को मिल रही है। बंगाल सरकार ने तो फिल्म पर बैन भी लगा दिया है। इसके बावजूद फिल्म की कमाई में थोड़ी भी गिरावट देखने को नहीं मिली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा, द केरल स्टोरी ने मंडे टेस्ट को डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पास किया। वर्किंग डे होते हुए भी फिल्म ने 10.07 करोड़ की कमाई की है। आज 50 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लेगी। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 45.72 करोड़ हो गई है।