न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयाॅर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर पर 'मुगल-ए-आजम' थीम बेस्ड फ्लैश मॉब हुआ, जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथक डांसर्स का एक ग्रुप फिल्म के गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या..' पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है।
इस दौरान कई डांसर्स अनारकली सूट और कैप में टाइम्स स्क्वायर पर जुटे। फिर उन्होंने मधुबाला के इस आइकॉनिक गाने पर क्लासिकल डांस परफॉर्म किया।
यह फ्लैश मॉब न्यूयॉर्क में अगले महीने होने जा रहे 'मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल' शो के प्रमोशन का हिस्सा था। यह म्यूजिकल शो 1960 में रिलीज हुई डायरेक्टर के. आसिफ की माइलस्टोन फिल्म 'मुगल-ए-आजम’ पर बेस्ड है।
शो के मेकर्स इस वक्त नॉर्थ अमेरिकन टूर पर हैं जहां वे अमेरिका और कनाडा के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करेंगे। मेकर्स का मकसद इस शो के जरिए दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के दिल में इस फिल्म को जिंदा बनाए रखना है।