लटेरी । हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम 25 जुलाई को आए हुए थे जिसमें कई छात्र-छात्राएं पास हुए हैं तो कई बच्चों ने तहसील टॉप एवं नगर टॉप किया है वहीं साइंस विषय से कक्षा 12वीं में छात्रा अनामिका राजपूत पिता किशन सिंह राजपूत ग्राम झुकर जोगी की रहने वाली बालिका ने 92 परसेंट बनाकर तहसील लटेरी में टॉप किया है वही दसवीं कक्षा में 94 परसेंट बनाकर अंजलि मीणा ने तहसील टॉप किया है अनामिका राजपूत का परिवार सहित शासकीय मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की इस संबंध में अनामिका राजपूत ने बताया कि मैं ने बारहबी पास करने के लिए दिन रात एक कर दिया वही जो भी छात्र छात्राएं 12वीं में आए हुए हैं उनके लिए संदेश है कि जो आप पढ़ रहे हैं वही अच्छी तरीके से पढ़ लें ताकि आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें इस दौरान परिवार में खुशी का माहौल है और लटेरी तहसील का नाम अनामिका राजपूत सहित एवं अंजलि मीणा ने लटेरी तहसील का नाम रोशन किया इस दौरान काफी लोगों ने उन्हें बधाई दी।
लटेरी/शासकीय मॉडल में पढ़ने वाली छात्रा ने किया तहसील टॉप
मई 26, 2023
0
Tags