बेगमगंज। परिवार परामर्श समिति के द्वारा एक परिवार को फिर से साथ रहने को तैयार किया। जिसके कारण एक और परिवार बिखरने से बच गया।
बबिता बाई अहिरवार , उसका पति रानू अहिरवार एवं परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यगण । |
परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के बीच डेढ़ साल से चल रहे मनमुटाव का मामला आने पर केंद्र के सदस्यों द्वारा दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराकर पुनः उन्हें साथ रहने को राजी किया । डेढ़ साल से अपने 3 बच्चों को साथ लेकर पति से नाराज होकर मायके रह रही पत्नी को राजीकर ससुराल भेजा गया।
तहसील के ग्राम मरखेड़ा टप्पा निवासी रानू अहिरवार पिता रमेश अहिरवार की पत्नी बबीता बाई अहिरवार मामूली बातों पर घरेलू विवाद के चलते डेढ़ साल पहले अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके ग्राम वीरपुर चली गई थी और वहीं पर अपने मां-बाप के साथ रहकर मेहनत मजदूरी करते हुए अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी । पति एवं सास ससुर द्वारा कई बार उसे वापिस लाने प्रयास किया लेकिन वह वापस ससुराल नहीं आ रही थी ।
उक्त मामला जब परिवार परामर्श केंद्र में आया तो एसडीओ पुलिस सुनील बरकड़े के मार्गदर्शन में परिवार परामर्श समिति के सदस्यों में श्रीमती सविता भार्गव , प्रधान आरक्षकों बिंदेश्वरी श्रीवास्तव , शैलेंद्र सिंह , सैनिक मिथिलेश शर्मा के द्वारा दोनों पक्षों के बीच तीन बार कॉन्सलिंग कराकर पत्नी बबीता अहिरवार को अपने पति के साथ रहने के लिए राजी कर लिया । बबीता बाई अहिरवार अपने तीनों बच्चों को लेकर हंसी खुशी पति एवं सास ससुर के साथ ससुराल चली गई ।