Type Here to Get Search Results !

पीएचई के उपयंत्री ने नशे की हालत में कार से दो बाईकों को मारी टक्कर, एक महिला की मौके मौत

दो बच्चो समेत छः लोग गंभीर घायल, कार ने एक बाइक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा

पुलिस ने पीछा कर कार को रोका, उपयंत्री को पुलिस ने लिया हिरासत में

शब्बीर अहमद, बेगमगंज। खबर सुल्तानगंज से है जहां सुल्तानगंज से सिलवानी सड़क पर रेस्ट हाउस के समीप बेगमगंज पीएचई विभाग में पदस्थ उपयंत्री संजय लोधी ने नशे की हालत में अपनी कार से दो बाइकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी हैं। घटना में 2 बच्चों समेत 6 लोग घायल हुए हुए हैं।वही एक 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर उपयंत्री एक बाइक को करीब डेढ़ किलोमीटर तक अपनी कार से घसीटता गया।  पुलिस ने कार का पीछा कर कार को रुकवा कर बाइक को कार से अलग किया और कार जप्त कर  कार चालक उपयंत्री को हिरासत में ले लिया है। सभी घायलों को 100 डायल की मदद से पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानगंज भेजा। अस्पताल में घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद 108 वाहन से सागर रेफर किया गया है।

घटनास्थल एवं घायलों के

आपको बता दे की हादसा इतना भीषण था की टक्कर के बाद बाइक सवार करीब 20 फीट ऊपर जाकर जमीन पर गिरे घटना में रतनहारी निवासी सात वर्षीय दिव्यांश तीन वर्षीय दिव्यांशी 37 वर्षीय  चंद्रभान आदिवासी, 27 वर्षीय गीता बाई आदिवासी, 32 वर्षीय बबलू आदिवासी, 30 वर्षीय अजीत आदिवासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं वही 60 वर्षीय नरवदी बाई आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

उल्लेखनीय है कि 1 दिन पहले ही सुल्तानगंज में डंपर द्वारा बारात में गोबर डंपर चढ़ा दिया गया जिसमें घटनास्थल पर ही 2 लोगों की मौत हो गई थी और 1 दिन बाद ही यह घटना सामने आई है इससे प्रतीत होता है कि रफ्तार पर लगाम लगाने में सुलतानगंज पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी जयदीप सिंह भदोरिया ने बताया कि उपयंत्री को हिरासत में ले लिया है घायलों को उपचार के लिए सागर भेजा गया है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.