बेगमगंज। नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में आज नगर सहित आसपास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त किए जाने की शपथ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा उपस्थित पार्षदों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई ।
नपाध्यक्ष संदीप लोधी प्रदूषण मुक्त समाज की शपथ दिलाते हुए । |
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मंडीदीप द्वारा प्रदूषण कम करने के प्रति जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य मेंआज बेगमगंज प्रदूषण मुक्त समाज के संदेश को लेकर जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने प्रदूषण मुक्त शहर एवं समाज की शपथ दिलाई जाने के बाद अपने संबोधन में कहा कि सभी पार्षदगण अपने -अपने वार्डों में एवं कर्मचारी अपने क्षेत्रों में आज संकल्प ले कि वह अपने स्तर पर नगर को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए योगदान देंगे ।
नगर में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा । विशेष अभियान चलाकर नगर को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त किया जाएगा । आज हम सभी यह भी संकल्प लें कि 5 - 5 फल एवं छायादार पौधों का रोपण करेंगे और उनका पालन पोषण कर उन्हें परिपक्व वृक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।
उपयंत्री संजय तिवारी ने कहाकि वर्तमान परिवेश में प्रदूषण के चलते अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों से लोग ग्रस्त हो रहे हैं । कोरोना काल के दौरान हमने देखा कि लोग ऑक्सीजन के लिए किस तरह से परेशान हो रहे थे। जान बचाने के लिए उन्हें कृतिम ऑक्सीजन का सहारा लेना पड़ा। यहां - यहां वृक्षों की संख्या ज्यादा थी। वहां लोगों को कम परेशानी आई क्योंकि उन्हें प्राकृतिक ऑक्सीजन मिलने से कोरोना महामारी अपनी चपेट में नहीं ले पाई , तब उस समय मुसीबत से बचने वाले लोगों ने प्राकृतिक ऑक्सीजन गैस के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया था ।
लेकिन वह समय की धारा में मध्यम पड़ गया ।
उस अभियान को हमें पुनः प्रारंभ करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित करना है। इसलिए आओ हम संकल्प ले कि हर व्यक्ति अपने घर अथवा आसपास 5 - 5 छायादार एवं फलदार पौधरोपण करेगा । इस अवसर पर पार्षद प्रवीण जैन पिंटू व अन्य पार्षदों सहित नगर पालिका परिषद के उपयंत्री संजय तिवारी , मुख्य लिपिक महेंद्र विश्वकर्मा , स्वच्छता मिशन के प्रभारी साकेत भार्गव सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे ।