बेगमगंज। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायलय परिसर में आर के वर्मा, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम |
शिविर अंतर्गत उपस्थित महिला व पुरुष पक्षकारो को श्री वर्मा द्वारा जागरुक करते हुए बताया गया कि 31 मई को प्रत्येक वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उन लोगों को जागरुक करना है जो तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानते हुए भी इसे खाने से परहेज नहीं करते हैं। इस दिन उन सभी लोगो को तंबाकू से होने वाले रोग जैसे फेफडे या मुह का कैंसर, हार्ट डिसीज, सांस की बीमारी के बारे में जागरुक किया जाता है। तंबाकू के खतरनाक स्वस्थ प्रभावो के बारे में जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में तंबाकू के उपयोग को कम करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनया जाता है।
शिविर अन्तर्गत उपस्थित पक्षकारो को श्री वर्मा द्वारा जागरुक करते हुए बताया गया कि तंबाकू न केवल इसे उगाने या खाने वालों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है बल्की ये पर्यावरण के लिहाज से भी काफी नुकसानदायक है, क्योकि ये पेड़ो की कटौती को बढ़ावा देता है । तंबाकू में खैनी, गुटखा और सुपारी जैसी चीज शामिल है जो जानलेवा होती है। शिविर अन्तर्गत उपस्थित पक्षकरो को श्री वर्मा द्वारा तम्बाकू, गुटखा या राजश्री जैस नशीले पदार्थो का सेवन ना कारने हेतू सलाह दी गई साथ ही इनके उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावो के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए पक्षकारो को गुटखा व तंबाकू ना खाने तथा छोङने हेतु प्रेरित किया गया । शिविर अन्तर्गत अधिक संख्या में महिला व पुरुष पक्षकार उपस्थित रहे।