मुंबई। रेसलर्स केस में दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार करने लायक सबूत अभी नहीं मिले हैं। इस मामले में एक और मोड़ आया है। जिस महिला पहलवान ने पाक्सो के तहत बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, उसके बालिग होने का दावा किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा: न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उन्हें साबित करने के लिए सबूत अभी नहीं मिले हैं। बृजभूषण ना तो गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं और ना ही सबूतों को मिटा रहे हैं। हम अगले 15 दिन में कोर्ट में रिपोर्ट पेश करेंगे।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसके जवाब में पहले खंडन करते हुए कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है। इसके बाद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी। इसके बाद बृजभूषण ने कहा कि अगर उनकी गलती निकली तो खुद फांसी पर लटक जाएंगे। इसके बाद अचानक दिल्ली पुलिस ने अपने खंडन वाले ट्वीट डिलीट कर दिए।