सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए साईकिल रैली
भोपाल। सातवां संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा सप्ताह विश्व भर में 15-21 मई 2023 को मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स एंड एनवायरनमेंट (NCHSE), स्वेच्छिक संगठन कंज्यूमर वॉयस नई दिल्ली, हेल्प बाक्स फाउन्डेशन और भोपाल बाइसिकल राईडर्स ग्रुप द्वारा संयुक्त रुप से एक साईकिल रैली (साइक्लोथान) का आयोजन दिनांक 20 मई 2023 को प्रातः 7.00 बजे किया। जिसका उद्देश्य सतत परिवहन विशेष रुप से पैदल चलने, साइकिल चलाने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की आवश्यकता और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाना है।
रैली के आरंभ में भोपाल ट्रेफिक पुलिस के ए.सी.पी. श्री सुशील कुमार ने इस साइकिल रैली के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस रैली से नागरिकों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता आयेगी। उन्होने भाग ले रहे प्रतिभागीयों को सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्हाने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली अंकुर स्कूल, शिवाजी नगर से आरंभ होकर सरोजिनी नायडू हायर सेकन्ड्री स्कूल तिराहा, सात नम्बर चौराहा, शासकीय सुभाष हायर सेकन्ड्री स्कूल और बिटट्न मार्केट चौराहा होते हुए गिरीश कुंज परिसर, ई-5 अरेरा कालोनी पर समाप्त हुई। रैली में भाग ले रहे सभी प्रतिभागीयों ने अपने साइकिलों के सामने सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानियों के बारे में संदेश लगाये थे। रैली में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया जिनमे स्कूली बच्चे और समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिक शामिल हुए। रैली के समापन के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
प्रतिभागियों ने मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गृह को संबोधित एक मेमोरेन्डम पर हस्ताक्षर किये जिस मे निवेदन किया है कि प्रदेश में ऐसी सतत परिवाहन व्यवस्था विशेष रुप से पैदल चलने, साइकिल चलाने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वालों की आवश्यकता और सड़क सुरक्षा कायम करने के विशेष प्रयास किये जायें।