बेगमगंज। नगर के दीनदयाल कॉलोनी और गमरिया मोहल्ले के दर्जनों मकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर जाता था जिससे लोग परेशान होते थे उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा करीब 51 लाख रुपए की लागत से नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने के लिए क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत और नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए तथा शीघ्र काम पूरा करने की हिदायत दी।
5100000 से बनने वाले नाले का निरीक्षण करते विधायक |
हदाईपुर टीचर कॉलोनी, बस स्टैंड हनुमान बाग दीनदयाल कॉलोनी आदि इलाकों का घरों से निकलने वाला गंदा पानी की निकासी के साथ-साथ बारिश के पानी की निकासी के लिए बस स्टैंड से लेकर दीनदयाल कॉलोनी तक ओपन और अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण कराया गया है वही गंभीरिया मंदिर से लेकर झिरिया मंदिर तक हाथी चौड़ाई और गहराई मैं नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसे विशेषकर बारिश का पानी घरों में ना भर सके।
निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है कुछ रुकावट नो की वजह से विलंब हुआ जिसका मामला संज्ञान में आते ही क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू जिला पंचायत सदस्य मोहित सिंह लोधी व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ नाले का निरीक्षण करने पहुंचे और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश देकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी वहीं उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को भी देखा, निर्माण को लेकर वार्ड वासियों से भी चर्चा की।