शिखा दास, पिथोरा, महासमुंद। जोगी काँग्रेस व बसपा से विस चुनाव लडनेवाला लुँगीवाला त्रिलोचन नायक मुख्य आरोपी एक रायफल 5 जिँदा कारतुस के साथ गिरफ्तार बौखलाहट मे वन परिसर मे गालीगलौच के साथ किया हँगामा खुली गुंडागर्दी वनकर्मियों के साथ महिला पत्रकार से भी बदसलूकी ।
महिला आयोग व वनमंत्री से VEDEO दिखाकर शिखा करेंगी शिकायत
आरोपी के बडे भाई डमरूधर नायक ने रेँजर कक्ष मे महिला पत्रकार से कहा अदालत जाने दीजिये मामला फिर रिपोर्टिंग करियेगा वन परिसर में था आरोपियों का आक्रामक रवैया हंगामे के कुछ ही देर बाद पहुंचे थाना प्रभारी // घटनाक्रम सुनने के बाद कहा SDO से कहा पूर्व सूचना अब से ऐसे मामलों में दिया करें । महिला रिपोर्टर से कहा थप्पड़ लगाना था। 315 बोर का रायफल रखने वाले आरोपी त्रिलोचन नायक की हिरासत में चली खुली गुंडागर्दी। त्रिलोचन व साथी महिला रिपोर्टर की रिपोर्टिंग से बौखलाए परिसर में ही। लायसेंस ना थाना में ना विभाग को दिखाया।