Type Here to Get Search Results !

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में फिर से झंडे गाड़े , नगर के दोनों सरकारी स्कूलों के 372 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण"

बेगमगंज। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शासकीय विद्यालयों के  विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम निजी विद्यालय से श्रेष्ठ रहा । जब से सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष  ध्यान देते हुए ,सरकारी विद्यालयों की पढ़ाई के स्तर में सुधार करवाया है । तब से शासकीय विद्यालय के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में झंडे गाड़ रहे हैं।

तहसील के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा  10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में यहां के विद्यार्थियों ने बाजी मारते हुए निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों को पछाड़ दिया है। नगर में शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा बारहवीं की होनहार छात्र खुशी राय ने 94 . 80 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले की टॉप टेन सूची में दूसरा स्थान हासिल करके विद्यालय सहित अपने परिवार का नाम रोशन किया है। वहीं इसी विद्यालय के कक्षा 12 वीं में 80 एवं 10 वीं में 34  कुल 114 विद्यार्थियों ने पहला स्थान हासिल करके झंडे गाड़ दिए हैं ।

 उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में अभिजीत कुमार पिता महेश कुमार ने 92.2 ,  आशीष कुशवाहा पिता  भगवान दास कुशवाहा ने 92.8 अंक अर्जित किए हैं । प्रवीण सूची में आने वाली 3 विद्यार्थियों ने उसका श्रेय  प्राचार्य एमएल  बघेल एवं अपने शिक्षकों एवं माता पिता को देते हुए भविष्य में उच्च कोटि पर पहुंचने का लक्ष्य बताया है।

कक्षा 12 वी के 116 में से 24 विद्यार्थी 80 प्रतिशत तक अंक लाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।  वहीं सभी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं । कक्षा दसवीं में 34 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

 जिनमें टॉपटेन में हरिओम सेन पिता रामअवतार सेन 82.2 , अखिल कुशवाहा पिता मनोहर कुशवाहा 82, एवं मनीष लोधी पिता प्रेम नारायण लोधी 80.6 प्रतिशत अंक अर्जित करके विद्यालय परिवार सहित अपने मातापिता का नाम रोशन किया है ।

नगर के दूसरे  शा. कन्या एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य आरजी कुर्मी के मार्गदर्शन में  कक्षा 12 वीं में संजना यादव पिता वीर सिंह यादव 90.6 प्रतिशत , भूमिका विश्वकर्मा  पिता रामनारायण विश्वकर्मा 90.4   ,मुस्कान खान पिता नजीर खान 88.2  , वर्णिता विश्वकर्मा पिता अरविंद विश्वकर्मा 86  ,दिव्या शाक्य पिता योगेश शाक्य 85.2 प्रतिशत अंक , अर्जित कर नगर की टॉपटेन सूची में स्थान बनाया है।

वहीं कक्षा दसवीं में सोनम कुशवाहा पिता चरण सिंह कुशवाह 90.2 , मुस्कान शाक्य पिता विनोद कुमार शाक्य 90.2 , मुस्कान मंसूरी 89 , यशिका यादव 87 , करीना लोधी 84 , कुमारी मुस्कान 84.6  , राधिका गौर 82 प्रतिशत ,जेबा  नाज 80.2 , राधिका कुशवाहा 80 , शिवानी बैरागी 79.6 , प्राची चौरसिया 79  ,तैयबा खान 79 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप टेन सूची में आई हैं।

दोनों शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 372 विद्यार्थियों के प्रथम चरण में आने से निजी विद्यालयों के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ रहा । सभी छात्राओं ने इसका श्रेय प्राचार्य आरजी कुर्मी एवं अपने शिक्षकों सहित परिजनों को देते हुए भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारी एवं डॉक्टर्स बनने की बात करते हुए भविष्य में उनका लक्ष्य बताया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.