बेगमगंज। शासकीय डीडी महाविद्यालय में आरटीओ जगदीश सिंह भील के नेतृत्व में स्टूडेंट्स को ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस देने के लिए विशेष शिविर लगाया गया।
प्राचार्य डॉ . कल्पना जंभुलकर के नेतृत्व में 60 महाविद्यालय स्टूडेंट्स ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किए थे। जिनमें फर्स्ट स्टेप में ₹500 शुल्क जमा कराया गया एक महीने बाद जिला परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग ट्रायल के साथ 11 सौ . रुपए लेकर चयनित स्टूडेंट्स को लर्निंग लाइसेंस दिए जाएंगे।
जिला आरटीओ अधिकारी जगदीश सिंह भील ने बताया कि शासन के परिवहन विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय एवं हॉयर सेकेंडरी स्कूल स्तर के बालिग स्टूडेंट्स को उनकी शैक्षणिक संस्था में जाकर लर्निंग लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया शिविर लगाकर शुरू की गई है। जिसका अच्छा प्रणाम सामने आ रहा है। इसके साथ ही शिविर में स्टूडेंट्स को यातायात नियमों के संबंध में भी प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वह यातायात नियमों की जानकारी से अवगत होकर नियमों का सही से पालन कर सकें।
शासकीय डीडी महाविद्यालय में आरटीओ जगदीश सिंह भील स्टूडेंट्स को लर्निंग लाइसेंस के लिए प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ।