Type Here to Get Search Results !

2 सीसी सड़कों का भूमि पूजन नपाध्यक्ष ने किया

बेगमगंज। शहर विकास के लिए आए दिन भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित कर निर्माण कार्य को कराया जा रहा है इसी तारतम्य में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने परिषद के सदस्यों के साथ 2 वार्डों में करीब 10:30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड ओं का भूमि पूजन विधि विधान से किया और संबंधित ठेकेदार को इंजीनियर द्वारा ले आऊट दिया गया।

भूमि पूजन करते हुए

वार्ड क्रमांक 16 में विमल कुमार जैन के मकान से रमेश कुमार सेन के मकान तक 5 लाख 20 हजार की लागत से एवं वार्ड क्रमांक 11 में सलीम भाई कराने वालों  यह मकान से सलीम भाई चक्की वालों के मकान तक करीब पांच लाख 18 हजार की लागत से बनवाए जाने वाले सीसी रोडों  का भूमि पूजन कर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, वार्ड पार्षद  लोक राज सिंह ठाकुर, घासीराम राज, अजय जैन बृजेश लोधी, महेश चंद साहू प्रवीण जैन, गुलाब रजक, शहादत अली, विमल जैन, सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.