मुंबई। द केरला स्टोरी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने सोमवार को 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 203.47 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने इसके साथ ही ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया है। शाहरुख खान की पठान के बाद ये 2023 की दूसरी फिल्म है जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। खास बात ये है कि फिल्म का बजट काफी कम है, इस हिसाब से फिल्म के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में है, बावजूद इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। फिल्म ने तीसरे हफ्ते में आकर 31 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को लेकर लोगों का रुझान अभी भी पॉजिटिव है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में इतनी शानदार कमाई करना अपने आप में काबिल ए तारीफ है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म पर लगा बैन भी हट गया है। ऐसे में फिल्म की कमाई में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।