बेगमगंज। निकटवर्ती ग्राम पलोहा के लोग गांव से एक किलोमीटर दूर हनुमान मंदिर गए थे ।पूजा अर्चना के बाद भंडारा किए जाने के समय मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया जिसमें 18 लोग घायल हुए जबकि गंभीर रूप से घायलों में 11 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मधुमक्खी के हमले में घायल |
मधुमक्खियों के हमले से घायल 28 वर्षीय गुड्डू ने बताया कि वह लोग अपने परिजनों सहित गांव से 1 किलोमीटर दूर हनुमान जी के मंदिर गए थे । भगवान के दर्शन एवं पूजा अर्चना के बाद वहीं पर भंडारे का भोजन बनाया और सभी के भोजन किए जाने के बाद वापस लौटने की तैयारी करते समय अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया ।
जिससे 62 वर्षीय सुशीला बाई गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि राजकुमार 45 वर्ष , शांति बाई , गीताबाई , कुमारी निकिता , भावना , अनुराग , ज्योति , समीक्षा , माहिरा एवं परी इत्यादि 11 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
6 अन्य लोगों को मामूली तौर पर काटे जाने पर उनको प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया । सभी 11 घायलों में सुशीलाबाई की स्थिति गंभीर है । डॉ. नितिन तोमर के मुताबिक सुशीलाबाई अब खतरे से बाहर है।