बेगमगंज। ग्राम तुलसीपार के सरपंच राजकुमार कुर्मी का 14 वर्षीय बालक मोहित कुर्मी कल सुबह से लापता है । 2 दिन से परिजन एवं रिश्तेदार सभी जगह उसकी तलाश कर चुके हैं लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिसके कारण परिजनों में चिंता बढ़ गई है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो गई हो।
लापता मोहित कुर्मी निवासी ग्राम तुलसीपार बेगमगंज का । |
आज मजबूर होकर सरपंच राजकुमार कुर्मी ने पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह से उनका 14 वर्षीय पुत्र मोहित कुर्मी बिना बताए कहीं चला गया है या फिर उसे कुछ हो गया है ।
2 दिन से सभी लोग उसको तलाश रहे हैं लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला है। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।